रायबरेली-दो माह बाद चालू हुई एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट

रायबरेली-दो माह बाद चालू हुई एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-तकनीकी खराबी के कारण करीब दो माह से बंद चल रही एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर दो को पुनः चालू कर दिया गया है । इस यूनिट को तीन दिनों से चलाने का प्रयास जारी था । मंगलवार को यह यूनिट अपने पूरे भार पर आ गई है ।
      एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या 2 को करीब दो माह पूर्व तकनीकी खराबी के कारण बंद किया गया था । पूर्व में भी यह यूनिट कई बार तकनीकी खामी के कारण बंद हुई थी । कई बार यूनिट को चलाने का प्रयास भी हुआ था , किंतु यूनिट चल नहीं पा रही थी । उसके बाद करीब दो माह पूर्व लंबे समय के लिए यूनिट को बंद कर दिया गया था । यूनिट बंद होने के बाद पूरी यूनिट के हर भाग की मरम्मत की गई । दो माह तक चले मरम्मत के बाद बीते रविवार को पुनः इस यूनिट को चलाने का प्रयास शुरू हुआ । प्रारंभिक प्रक्रिया में ऑयल गन द्वारा यूनिट को चलाया गया । करीब 48 घंटे तक लगातार ऑयल गन पर यूनिट को चलाने के बाद मंगलवार को सफलता मिली और अब इस यूनिट को कोयले पर चला कर इसे पूरे भार पर ला दिया गया है ।