Raibareli-दहेज में नही मिली बाइक तो लौट गई बारात

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-शादी की खुशी सोमवार को उस समय बेरंग हो गई, जब दहेज में बाइक न मिलने पर दूल्हे ने शादी से इन्कार कर दिया। दूल्हा बरातियों को लेकर छत्तीसगढ़ लौट गया। दुल्हन पक्ष की ओर से सारी तैयारियां धरी रह गईं।
क्षेत्र के गांव चकदेवीदीन मजरे गौरारूपई निवासी कमला किशोर त्रिवेदी ने अपनी बेटी का विवाह छत्तीसगढ़ के जिला जसपुर थाना अंकिरा के गांव बाबूसादबहार निवासी सत्यवान के बेटे श्रीनारायण पांडेय के साथ तय किया था। सोमवार शाम को दूल्हा श्रीनारायण बरात लेकर पहुंचा। धूूमधाम से शादी की रस्में होने लगीं।
रात में फेरों की रस्म के लिए दूल्हे को बुलाया गया तो उसी दौरान उसकी ओर से दहेज में बाइक की मांग आ गई। लड़की पक्ष के लोग यह मांग सुनकर सन्न रह गए। वह कोई रास्ता निकालने को सोच रहे थे कि रात करीब 2:30 बजे दूल्हा बरातियों समेत बिना शादी किए वापस लौट गया।
प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दूसरे पक्ष से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

