रायबरेली-नवरात्र में ईद के पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क , कोतवाल ने की सद्भाव की अपील,,,

रायबरेली-नवरात्र में ईद के पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क , कोतवाल ने की सद्भाव की अपील,,,
रायबरेली-नवरात्र में ईद के पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क , कोतवाल ने की सद्भाव की अपील,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार-रायबरेली- चैत्र नवरात्रि मंगलवार से शुरू हो रही है । बुधवार की शाम ईद के चांद का दीदार संभव है । इसके अगले दिन गुरुवार को ईद मनाई जाएगी । नवरात्रि के दौरान ईद का पर्व होने से दो समुदाय में उत्सव का समय होगा । जिसको लेकर प्रशासन सतर्क है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने दोनो समुदाय के लोगों से शांति और सद्भाव के साथ अपने अपने धार्मिक आयोजन संपन्न करने की अपील की है ।
     चैत्र नवरात्रि के लिए क्षेत्र के सभी देवी मंदिर सज गए है । एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने स्थित ज्वाला देवी मंदिर में व्यापक तैयारी चल रही है । उधर ईद को लेकर भी बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है । ईद के लिए बाजार सज गए है । बाजारों की रौनक देखते बनती है । लोग बड़े पैमाने पर खरीदारी कर रहे है । 

 *कोतवाल ने की अपील* 

कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने दोनो समुदाय के लोगों से शांति सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की है । उन्होंने कहा कि पर्व हमें प्रेम का संदेश देते है । इसी संदेश को अपनाकर पर्व मनाना चाहिए । उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पर्व पर किसी भी तरह का उत्पात बर्दास्त नहीं किया जाएगा । हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है । लोग प्रेम , शांति के साथ पर्व मनाए ।