रायबरेली-दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल एक की हालत गंभीर

रायबरेली-दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल एक की हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-अकोढ़िया गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर आगे जा रहे बाइक सवार की बाइक में पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों द्वारा दो घायलों को सीएचसी तो वहीं तीसरे की हालत गंभीर होने पर उसे एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन परिजन जनपद स्थित एम्स में इलाज करा रहे हैं। 
      शादे की बाजार निवासी सागर पाल अकोढ़िया गांव के पास मकान बनाकर परिवार समेत निवास करता है। जिनकी कस्बा स्थित अकोढ़िया रोड के पास बीज भंडार की दुकान है। जो बृहस्पतिवार की सुबह घर से बाइक लेकर कस्बा स्थित बीज भंडार की दुकान आ रहे थे। जैसे ही घर से कुछ दूर निकले कि पीछे से आ रहे पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी मोहित, रिंकू ने अनियंत्रित होकर पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों बाइकों पर सवार तोनों लोग गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मोहित व रिंकू को सीएचसी पहुंचाया। तो वहीं सागर पाल को एनटीपीसी स्थित जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचाया। जहां सागर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल के भाई विजयपाल ने बताया कि हालत गंभीर होने पर सागर को दरियापुर स्थित एम्स अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के बाद स्वास्थ्य होने पर घर भेज दिया गया है। एनटीपीसी स्थित जीवन ज्योति अस्पताल की सीएमओ डॉ मधु सिंह ने बताया कि घायल की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सागर को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।