रायबरेली-अज्ञात पिकअप चालक ने साइकिल सवार श्रमिक को पीछे से मारी टक्कर,मौत

रायबरेली-अज्ञात पिकअप चालक ने साइकिल सवार श्रमिक को पीछे से मारी टक्कर,मौत

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर जोगमादीपुर गांव के पास रविवार को अज्ञात पिकअप चालक ने साइकिल सवार श्रमिक को पीछे से टक्कर मार दी। आसपास के लोगों द्वारा श्रमिक को सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सक ने श्रमिक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
         हरि भजन का पुरवा मजरे सान्हूकुआं गांव निवासी हरीलाल ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कैथवल स्थित ईट भट्टे पर पर मजदूरी का कार्य करता था। रविवार को होली का सामान लेकर अपने घर जा रहा था। रायबरेली प्रयागराज मार्ग पर जोगमादीपुर गांव के पास अज्ञात अनियंत्रित पिकअप चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे श्रमिक की मौत हो गई।सीएचसी के चिकित्सक मनीष मिश्रा ने बताया है कि श्रमिक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी बबीता पटेल ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा जाएगा। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

श्रमिक की मौत से अनाथ हुए पांच बच्चे

श्रमिक हरीलाल की पत्नी गोमती का निधन लगभग तीन साल पहले हो चुका है। खुशबू, खुशी, निक्की,  अर्जुन, तथा सबसे छोटे बेटे करण की उम्र लगभग चार साल है। पिता हरि लाल मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करता था। श्रमिक की मौत से बच्चे अनाथ हो गए। श्रमिक की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।