रायबरेली-बीते दिनों बाबूगंज में मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का पुलिस नें किया खुलासा

रायबरेली-बीते दिनों बाबूगंज में मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का पुलिस नें किया खुलासा

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-बीते दिनों मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है,पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिनके पास से चोरी किये गए सात ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के कदलाबाद मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी संदीप मिश्र की बाबूगंज बाजार में संदीप मोबाइल शॉप की दुकान है, जिसमें बीते दिनों अज्ञात चोरों ने पीछे के दरवाजे को तोड़कर लाखों कीमत के 13 मोबाइल फोन चोरी कर लिया था।पीड़ित ने कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद पुलिस घटना के अनावरण का प्रयास कर रही थी।शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पूरे पासिन मजरे मतरौली गाँव के पास से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।जिन्होंने पूछताछ में चोरी की घटना का खुलासा किया है।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी किये गए 7 ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रजनीश कुमार निवासी पूरे उपाध्याय मजरे सरकंडी थाना असोथर जिला फतेहपुर व दिलीप कुमार निवासी पथरिया मजरे अदलाबाद थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ को मोबाइल चोरी के मामले में जेल भेजा गया है।