Raibareli-किसान यूनियन के रेल रोको आंदोलन के तहत अलर्ट रही पुलिस, किसान नेताओं को किया नजर बंद

Raibareli-किसान यूनियन के रेल रोको आंदोलन के तहत अलर्ट रही पुलिस, किसान नेताओं को किया नजर बंद

-:विज्ञापन:-



 अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392 747






 रायबरेली-बछरावां-किसान यूनियन के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस बल सतर्क रहा।एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन  पुलिस बल तैनात रहा। किसान नेताओं को स्थानीय पुलिस के द्वारा नजर बंद रखा गया।
आज दिनांक 10 मार्च को किसान यूनियन के शीर्ष ने पत्र के द्वारा रेल रोको आंदोलन का निर्देश दिया गया था। जिसके तहत पुलिस प्रशासन चाक चौबंद  नजर आया।
 आरपीएफ व जीआरपी पुलिस को भी सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए । आंदोलन के मद्देनजर कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बछरावां , कुन्दनगंज रेलवे स्टेशन पर जाकर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दोनों प्लेटफार्मों पर सघन जांच की। इसके साथ ही कोतवाल ने किसान नेता शंकर रावत के घर पर पहुंचकर बातचीत की है । और कहा की ट्रेनों के संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं उत्पन्न करनी है । लगभग दो घंटे तक पुलिसकर्मी भी उनके घर के बाहर मुस्तैद रहे । किसान नेता शंकर रावत ने बताया कि फिलहाल शीर्ष नेताओं व सरकार के बीच आंदोलन को लेकर बातचीत चल रही है । कोतवाल विजेंद्र शर्मा बताया कि पुलिस की सतर्कता के चलते किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशनों पर जाने व रेल रोकने की हिमाक़त नही कर सके हैं ।