रायबरेली-दहेज के लिए प्रताड़ित कर भगाने का आरोप,,,,

रायबरेली-दहेज के लिए प्रताड़ित कर भगाने का आरोप,,,,
रायबरेली-दहेज के लिए प्रताड़ित कर भगाने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - महिला को दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने मारपीट करके उसे मायके छोड़ दिया है । पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
      कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे खुशियाल मजरे रायपुर निवासिनी रीना देवी की शादी दो साल पहले उधवामऊ निवासी युवक से हुई थी । महिला के आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तरह तरह से प्रताड़ित करते थे । इस बीच उसका पति उसको लेकर पंजाब गया । जहां ढाबा खोलने के लिए पांच लाख रुपया दहेज में लाने के लिए दबाव डालने लगा । उसके बाद इसको मारपीट करके उसके मायके के पास गांव से बाहर छोड़ गया है । मंगलवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने तहरीर दी है ।