सपा के पैदल मार्च पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या का तंज, बोले जनता को अखिलेश कर रहे है गुमराह

सपा के पैदल मार्च पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या का तंज, बोले जनता को अखिलेश कर रहे है गुमराह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

उत्तर प्रदेश में एक फिर मानसून सेशन शुरू होने ने पहले सियासी पारा गरमा गया है दरसल अखिलेश यादव ने आज पैदल मार्च निकला, जहां उनके सभी विधायक मौजूद रहे हालांकि उनके इस पैदल मार्च को रोक दिया गया. आपको बतादें ये पैदल मार्च पार्टी ऑफिस से विधान भवन तक जाना था, फिलहाल पुलिस ने इसपर रोक लगा दी. आपको बता दें इस पैदल मार्च के द्वारा अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार को घेरा था, जिसमे अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था बेरोज़गारी और महंगाई को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया था.

लेकिन पुलिस ने उनके इस पैदल मार्च को आगे नहीं जाने दिया तो सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए थे और योगी सरकार जमकर बरसे उन्हें कहा जनता महंगाई से परेशान है लेकिन सरकार खामोश है स्पा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा योगी सरकार डबल इंजन सरकार की बात करती है लेकिन विकास कही नहीं दिख रहा है उन्होंने उत्तर प्रदेश में सूखा का भी ज़िक्र किया उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाये फिलहाल अखिलेश यादव समेत उनके सभी विधायकों को धरने से उठा दिया गया है और शुरू होने से पहले ही मानसून सत्र कल 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

वही अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मोर्य ने कहा की अखिलेश यादव जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है योगी सरकार के खिलाफ विरोध करवा रहे है जबकि जनता सब जानती है और अगर अखिलेश को सच में जनता की फिक्र होती तो वो ये सारे सवाल सदन में भी उठा सकते थे जिससे उनकी सुनवाई भी होती.