रायबरेली-45 क्विंटल सफेदा की लकड़ी चोरी,,,

रायबरेली-45 क्विंटल सफेदा की लकड़ी चोरी,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली-राजमार्ग के किनारे लगी सफेदा की करीब 45 क्विंटल लकड़ी चोरी हो गई ,पीड़ित ने मामले में नामजद तहरीर कोतवाली में दी है ।
    क्षेत्र के गांव भुसई का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी संतोष कुमार सफेदा के लकड़ी का टाल लगाए हैं । उनका टाल लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर चड़रई चौराहा के पास है । उनका कहना है कि उनके टाल से तीन बार में कुल 45 क्विंटल लकड़ी चोरी हो गई । बाद में पता करने पर ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति ने चोरी करके लकड़ी को एक कमरे में रखा है । रविवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है ।