रायबरेली-आबकारी टीम की ताबड़तोड़ छापामारी , शराब की दुकानों पर जांची गुणवत्ता

रायबरेली-आबकारी टीम की ताबड़तोड़ छापामारी , शराब की दुकानों पर जांची गुणवत्ता

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- जिलाधिकारी के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर चल रहे अभियान में शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र की कई शराब की दुकानों पर छापामारी की है । इस दौरान शराब की गुणवत्ता जांचने के साथ कच्ची शराब के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई है ।
           ऊंचाहार क्षेत्र प्रतापगढ़ जनपद से जुड़ा होने के कारण यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब की बिक्री की संभावना बनी रहती है।  डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत आबकारी टीम ने प्रतापगढ़ जनपद की सीमा से जुड़े क्षेत्रों में सरकारी दुकानों को खंगाला है ।आबकारी निरीक्षक खगेंद्र सिंह वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को क्षेत्र के चिक मिलिक , अरखा , अकोढीया, पसिया की बाजार , खरौली , कंदरावा, खरौली , महिमापुर , ऊंचाहार की बस स्टेशन , रेलवे क्रासिंग मॉडल शाप में छापा मारा गया । इन शराब की दुकानों का स्टॉक चेक करने के साथ शराब की गुणवत्ता भी जांची गई । इसी के साथ क्षेत्र के कई गांवों में आबकारी टीम ने कच्ची शराब को लेकर छापा मारा । जिसमें सराय अख्तियार गांव में कच्ची शराब बरामद होने के साथ बड़ी मात्रा में लहन भी नष्ट किया गया है ।