Raibareli-एम्स रायबरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांड़विया ने इमजेंसी सेवा का किया शुभारंभ*

Raibareli-एम्स रायबरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांड़विया ने इमजेंसी सेवा का किया शुभारंभ*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*एम्स के साथ जुड़ी एक और उपलब्धि*

*बच्चों के लिए गहन चिकित्सा यूनिट की हुई शुरुआत*



रायबरेली!रायबरेली एम्स के साथ बुधवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई है!एम्स में बुधवार से 20 बेड की इमरजेंसी के साथ ही बच्चों के लिए गहन चिकित्सा यूनिट की शुरुआत हो गई!एम्स शुरू होने से अब तक यहां लगभग सभी विभागों की ओपीडी तो थी लेकिन इमरजेंसी न होने से जिला अस्पताल ही लोगों का सहारा था!ऐसे में यहां इमरजेंसी की शुरुआत रायबरेली और आसपास के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है!बुधवार से शुरू हुई इमरजेंसी समेत दो अन्य यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मोदी सरकार देश भर में स्वास्थ्य को लेकर काम कर रही है!प्राथमिक स्तर पर जहां प्राइमरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जा रहा है,वहीं द्वितीय स्तर पर जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है!तृतीय स्तर पर एम्स जैसे संस्थान खोले जा रहे हैं,जिनमें से रायबरेली समेत 16 एम्स पूरी तरह काम कर रहे हैं!एम्स रायबरेली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन व उर्वरक मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने आपातकालीन विभाग बहुअनुशासनात्मक अनुसंधान,नवजात शिशु गहन चिकित्सा व बाल गहन चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ किया!इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स का निरीक्षण किया तथा मेडिकल के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की!केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि एम्स रायबरेली लगातार प्रगति की राह पर चल रहा है!यहां पर बेहतर ढंग से ओपीडी संचालित हो रही है!इस समय ओपीडी की संख्या तीन हजार पहुंच चुकी है! एम्स में आयुष्मान कार्डधारक मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है!केंद्रीय मंत्री ने निदेशक डॉक्टर प्रोफेसर अरविंद कुमार राजवंशी को निर्देशित किया कि चिकित्सा विशेषज्ञों संग बैठक कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें जिससे एम्स और अधिक बेहतर ढंग से संचालित हो सके!केंद्रीय मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,सलोन  विधायक अशोक कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे!इसके अलावा अधिशाषी निदेशक डाक्टर प्रोफेसर अरविंद कुमार राजवंशी,उपनिदेशक एस के सिंह,डीन प्रोफेसर नीरज कुमारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला,अतिरिक्त अधीक्षक डाक्टर सुयश सिंह,एसोशिएट प्रोफेसर डाक्टर नीरज श्रीवास्तव भी मौजूद रहे!

*20 बेड पर भर्ती किए जाएंगे मरीज*

19 विभागों के साथ संचालित हो रहे रायबरेली एम्स में इमरजेंसी सेवाओं की कमी लंबे समय से थी!अब शुरुआत में यहां 20 बेड पर मरीज भर्ती किए जाएंगे!इसमें 12 बेड आईसीयू के हैं!इमरजेंसी सेवाओं के साथ ही बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आईसीयू और नियोनेटल केयर यूनिट भी शुरू हो जाएगी!दोनों यूनिटों में 10-10 बेड होंगे!