Raibareli-पिता की मौत ,बेटी की टली सगाई,परिवार मांग रहा इंसाफ!!

Raibareli-पिता की मौत ,बेटी की टली सगाई,परिवार मांग रहा इंसाफ!!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

लखनऊ की दो कंपनियों के अफसरों की करतूत ने शादी वाले एक घर की खुशियां मातम में बदल दीं। मजदूर पिता की मौत के बाद जहां बेटी की सगाई टल गई है, वहीं पीड़ित परिवार इंसाफ मांग रहा है।

 बेटी की शादी अब कैसे होगी, यही सोचकर पत्नी रो पड़ती है।

दरअसल, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव निवासी देशराज (45) बंथरा स्थित एरीज कंपनी में पांच साल से काम करता था। गत तीन अप्रैल की रात से वह लापता था। परिजनों ने आठ अप्रैल को बंथरा थाने में देशराज की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इधर, इसके पहले चार अप्रैल की सुबह उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे किनारे एक लाश मिली थी।
सात अप्रैल को पुलिस ने लावारिश में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया था। जब बंथरा पुलिस ने उस लाश की फोटो व कपड़े आदि दिखाए तो देशराज के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की थी। मालूम चला कि एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगी हाइड्रा मशीन में दबकर देशराम घायल हो गया था और उसका दाहिना पैर कट गया था।
दूसरी ओर पुलिस की पड़ताल में पता चला कि पीएनसी व एरीज कंपनी के कर्मचारियों ने मिलकर शव सोहरामऊ इलाके में फेंक दिया था। प्रकरण में इन दोनों कंपनियों के मालिक, डीजीएस साहू, गोपाल पात्रा, मृत्युंजय व कंपनी के अन्य कर्मचारियों पर हत्या, साक्ष्य मिटाने व साजिश रचने की धारा में केस दर्ज किया गया है। मृतक देशराज की बेटी शालिनी की 14 अप्रैल को शादी की थी। इसकी तैयारी भी चल रही थी, लेकिन देशराज की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में बेटे की शादी रविवार को नहीं हो सकी। 

पत्नी सरस्वती बेसुध हैं। बेटी शालिनी का ब्याह कैसे होगा, यही सोचकर वह रो पड़ती है। बेटे संदीप, रंजीत तथा चांदनी तथा कामिनी की परवरिश के साथ गृहस्थी कैसे चलेगी यह सोचकर भी पत्नी के आंसू नहीं थम रहे हैं। बेटे संदीप ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों तथा अधिकारियों की करतूत शर्मनाक है। तुरंत प्रकरण में कार्रवाई होनी चाहिए। भाई राजेश ने बताया कि उसके भाई के साथ साजिश कर उसकी हत्या की गई।