Raibareli-बदमाशो का इकबाल कायम,असलहा लगाकर दिया अंजाम

Raibareli-बदमाशो का इकबाल कायम,असलहा लगाकर दिया अंजाम
Raibareli-बदमाशो का इकबाल कायम,असलहा लगाकर दिया अंजाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-सलोन कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात बदमाशों ने एक पशुपालक पर असलहा तान दिया। उसकी सात भेड़ बोलेरो में भरकर भाग निकले। पुलिस घटना की जांच कर रही है। डीह थाना क्षेत्र के असईपुर मजरे बराडीह गांव निवासी रामनरेश पाल भेड़ पालने का व्यवसाय करता है।

रविवार रात बोलेरो सवार बदमाश घर पहुंचे। जानकारी पर रामनरेश घर के बाहर निकला तो बदमाशों ने उसकी कनपटी पर असलहा लगाकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद घर के बाहर बंधी सात भेड़ बोलेरो में भरकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।