रायबरेली-विदेश में नौकरी दिलाने के लिए पांच लोगों से लिए साढ़े चार लाख , दिल्ली हवाई अड्डा पर बुलाकर हुआ लापता

रायबरेली-विदेश में नौकरी दिलाने के लिए पांच लोगों से लिए साढ़े चार लाख , दिल्ली हवाई अड्डा पर बुलाकर हुआ लापता
रायबरेली-विदेश में नौकरी दिलाने के लिए पांच लोगों से लिए साढ़े चार लाख , दिल्ली हवाई अड्डा पर बुलाकर हुआ लापता

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-विदेश में नौकरी का सब्जबाग दिखाकर मेरठ के  एक व्यक्ति ने रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद के पांच लोगों को ठगी का शिकार बना डाला । उसने इनसे साढ़े चार लाख रुपए लिए और विदेश जाने के लिए दिल्ली एयर पोर्ट बुला लिया । जब यह लोग दिल्ली पहुंचे तो वह व्यक्ति गायब हो गया । ठगी का शिकार सभी लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है ।


       बताया जाता है कि मेरठ कैंट  के कंकड़ खेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने ऊंचाहार के गांव किरवाहार गांव निवासी रामराज , प्रतापगढ़ जनपद के थाना नवाबगंज के गांव बरवालिया निवासी अखिलेश कुमार , इसी गांव के अंकित कुमार , डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदिन का पुरवा निवासी लवकुश और ऊंचाहार कोतवाली के गांव पूरे चरई  निवासी अमरदीप को सब्जबाग दिखाकर बताया कि उसका विदेश के कई देशों में जुगाड है , जहां वो अच्छी सेलरी पर नौकरी दिला सकता है । उसके चक्कर में यह लोग फंस गए और अखिलेश , अंकित व लवकुश से एक एक लाख रुपए तथा रामराज और अमरदीप से  75-75 हजार रुपए ले लिए । यहीं नहीं उसने सभी का फर्जी पासपोर्ट और अन्य कागजात भी बना दिया । उसके बाद उसने सभी को विदेश भेजने के लिए दिल्ली एयर पोर्ट भी बुला लिया । सभी लोग विदेश जाने की पूरी तैयारी करने सारा सामान लेकर दिल्ली नीयत तिथि पर पहुंच गए । किंतु वह वहां नहीं मिला । यह लोग तीन दिन तक उसका दिल्ली में इंतजार करते रहे । उसके बाद जब उसके मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया । अंत में सभी लोग उसके घर मेरठ कैंट पहुंच गए । जहां पर उसने सभी को धमकाकर भगा दिया , और कहा कि दुबारा यहां नजर आए तो मार दिए जाओगे । जहां से लौटकर सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है ।