रायबरेली-अट्ठारह घंटे बाद नदी में डूबे दोनों युवकों का शव बरामद

रायबरेली-अट्ठारह घंटे बाद नदी में  डूबे दोनों युवकों का शव बरामद

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली में नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबे दो युवकों के शव अट्ठारह घंटे बाद बरामद हो गए हैं। कल नदी में नहाने गए तीन युवकों में से दो गंगा नदी में डूब गए थे। दोनों युवकों का शव आज सुबह लगभग एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। दोनों युवकों के शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। मामला गदागंज थाना क्षेत्र के प्रयागपुर गंगा घाट का था। यहां नदी में नहाने गए तीन युवक में से दो युवक समीर 20 वर्ष व शान निवासी मखदूमपुर गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए थे। स्थानीय गोताखोरों ने गंगा में डूबे युवकों की बहुत तलाश की लेकिन उनका पता नहीं लग पाया था। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने आज सुबह गंगा में डूबे दोनों युवकों के शव को लगभग एक किलोमीटर दूर बरामद कर लिया है। दोनों युवकों के शव मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।