यूपी-टॉप 10 अपराधी पप्पू गिलिहा की जरायम की दुनिया से अर्जित संपत्ति हुई कुर्क

यूपी-टॉप 10 अपराधी पप्पू गिलिहा की जरायम की दुनिया से अर्जित संपत्ति हुई कुर्क

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में  सुरेंद्र यादव उर्फ पप्पू गिलिहा की करीब 34 लाख की संपत्ति को आज कुर्क किया है। जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश पर भारी पुलिस बल आज मिल एरिया थाना क्षेत्र के गिलिहा का पुरवा गांव पहुंचा जहां पर अवैध तरीके से अर्जित की गई शातिर अपराधी सुरेंद्र यादव उर्फ पप्पू की करीब 34 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र यादव उर्फ पप्पू शातिर किस्म का अपराधी है। इस पर अट्ठारह अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या लूट और फिरौती जैसे जघन्य अपराध शामिल है। सुरेंद्र 2005 से बराबर अपराध कर रहा था। 2020 में इस पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी क्रम में अवैध धन से अर्जित की गई संपत्ति व घर समेत अन्य सामान को 14 एक के तहत जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश पर कुर्क किया गया है।