रायबरेली-हर्ष हॉस्पिटल मामले में जांच टीम गठित ,तीन दिन के अंदर देगी रिपोर्ट

रायबरेली-हर्ष हॉस्पिटल मामले में जांच टीम गठित ,तीन दिन के अंदर देगी रिपोर्ट

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-नगर के हर्ष हॉस्पिटल में प्रसूता का द्वारा ऑपरेशन करने के कारण हुई जच्चा बच्चा की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस प्रकरण में तीन सदस्य जांच टीम का गठन किया है ,जो 3 दिन के अंदर सीएमओ को मामले में रिपोर्ट देगी।
      ज्ञात हो कि नगर के हर्ष हॉस्पिटल में शुक्रवार की शाम क्षेत्र के कंदरावा गांव निवासी प्रसूता बबीता को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था ।रात में एक झोलाछाप द्वारा उसका ऑपरेशन किया गया ।जिसके कारण शनिवार को जच्चा बच्चा की मौत हो गई ।इस मामले में अस्पताल संचालक द्वारा प्रसूता का शव जबरन सड़क पर फेंका गया था। परिजनों द्वारा अस्पताल संचालक और चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। अब यह मामला उच्च स्तर पर पहुंच चुका है ।इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा एक जांच टीम का गठन किया गया है ।जिसका नेतृत्व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार कर रहे हैं  यह टीम तीन दिन के अंदर पूरे प्रकरण की जांच करके मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही होगी ।ऊंचाहार के सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि यदि जांच में आरोप  सत्य पाए गए तो अस्पताल को सीज किया जाएगा और अस्पताल संचालक तथा चिकित्सक के विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई हेतु कोतवाली में प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी।