Raibareli-करंट की राम चपेट में आया युवक गंभीर,रूप से झुलसा

Raibareli-करंट की राम चपेट में आया युवक गंभीर,रूप से झुलसा

-:विज्ञापन:-


 
अमित अवस्थी( गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392 747






रायबरेली (बछरावां ) क्षेत्र के जलालपुर गांव में करंट की चपेट में आने से युवा गंभीर रूप से झुलस हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार जलालपुर गांव का रहने वाला युवक पेड़ पर लकड़ी काट रहा था जिसकी दाल 11000 लाइन के ऊपर गिर गई जिससे लाइन की युवक के पेट में आ गया गंभीर रूप से झुलस गया जिसकी जानकारी परिवरीजनों को होते ही आनन फानन बछरावां सीएचसी पहुंचे गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।