Raibareli-डीसीएम ट्रक के पीछे मारी जोरदार टक्कर ड्राइवर घायल

Raibareli-डीसीएम ट्रक के पीछे मारी जोरदार टक्कर ड्राइवर घायल

-:विज्ञापन:-


अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392 747





रायबरेली (बछरावां )तेज रफ्तार डीसीएम ने आगे चल रहे ट्रक को मारी टक्कर चालक  घायल 
जानकारी के अनुसार बछरावां मौरावा मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास घने कोहरे के चलते डीसीएम में आगे चल रहे ट्रक को मारी जोरदार टक्कर डीसीएमके उड़े परखच्चे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया मौजूद लोगों द्वारा ड्राइवर का कराया गया। इलाज 
डीसीएम चालक संजय पाल पुत्र छोटेलाल  निवासी हिंदू खेड़ा जनपद उन्नाव जालौन से हरा मटर डीसीएम में लोड कर महाराजगंज जा रहे थे। घने कोहरे के चलते डीसीएम चालक बछरावां रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचने के पहले ही आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।