Raebareli: श्री सेवा फाउंडेशन के बैनर तले 250 रोगियों को बांटी गई नि:शुल्क दवाइयां

Raebareli: श्री सेवा फाउंडेशन के बैनर तले 250 रोगियों को बांटी गई नि:शुल्क दवाइयां
Raebareli: श्री सेवा फाउंडेशन के बैनर तले 250 रोगियों को बांटी गई नि:शुल्क दवाइयां

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: शिवम् त्रिवेदी
मो:8423408484



श्री सेवा फाउंडेशन रायबरेली ने बुधवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है जिसमें इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए *एम्स के चिकित्सक कोऑर्डिनेटर डॉ अभय सिंह व उनके टीम के डॉक्टर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि रोशन जनरल फिजिशियन डॉक्टर संदीप सिंह हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरपी सिंह टीवी चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष वर्मा डॉ सत्येंद्र डॉ कमल शुक्ला डॉक्टर फैजान अहमद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति डॉ नेहा ENT से डॉक्टर निलक्षी बनर्जी डॉक्टर आस्था केसरवानी इसी कड़ी में कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अभय सिंह* ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं और जिससे लोगों को अधिक से अधिक अपने स्वास्थ्य का चेकअप करवाना चाहिए किसी के साथ डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि यहां पर सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या ऑर्थो और फिजिशियन के केस मिले हैं !!
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शैलेंद्र अग्निहोत्री पूर्व ब्लाक प्रमुख कनिष्ठ सरेनी ने कहा कि यह स्वास्थ्य जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए वही एम्स से आए हुए चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किया टीम के द्वारा नरेंद्रपुर में *विशाल मेगा कैंप* का आयोजन किया गया और टीम के सदस्य बब्बी शुक्ला राजेश सिंह वही गुरुद्वारा चौकी इंचार्ज नितिन मलिक ग्राम प्रधान नरसवा जितेंद्र पटेल,राजू पटेल नसरवा, नरेद्रपुर ग्राम प्रधान जगदीश बहादुर अनुराग मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान रहा *दौलत ड्रग एजेंसी प्रदीप जैन व शुभ हॉस्पिटल रायबरेली का विशेष सहयोग रहा।श्री सेवा फाउंडेशन के संरक्षक देवी प्रसाद त्रिवेदी व अध्यक्ष जयशंकर श्रीवास्तव महामंत्री डॉ महावीर प्रसाद मौर्य संयोजक राजेंद्र श्रीवास्तव विधिक सलाहकार सीए सिद्धार्थ जैन टीम के फाउंडेशन के सदस्य अरुण मिश्रा कृष्ण कुमार बबीता पटेल* आदि लोगों का विशेष सहयोग व योगदान रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इसी कड़ी में आए हुए अतिथियों व डॉक्टर टीम ने श्री सेवा फाउंडेशन को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समाज में लोगों का भला करना है तो श्री सेवा फाउंडेशन के बैनर तले अच्छे से किया जा सकता है। सफल आयोजन दौलत ड्रग हाउस द्वारा निःशुल्क दवा वितरण के साथ *250  मरीजों* को एम्स डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श मिला था शुभ हॉस्पिटल का भी विशेष सहयोग रहा ।