Raibareli-विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Raibareli-विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
 
रायबरेली-जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत हुई | इसके तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद त्रिपाठी ने  बताया कि सभी 2833 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान  गर्भवती और  धात्री  को शीघ्र और केवल  स्तनपान को बढ़ावा दिए जाने के बारे में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूक किया जाएगा । इस संबंध में राज्य पोषण मिशन के निदेशक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।
  विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी  सुरेंद्र यादव ने  स्तनपान के  महत्व के संबंध में  शून्य से दो वर्ष के बच्चों की माताओं के साथ बैठक की | उन्होंने बताया कि जन्म के एक  घंटे के भीतर बच्चे को मां अपना पहला पीला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाए, यह कोलोस्ट्रम बच्चे को बीमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान करता है। छह  माह तक केवल स्तनपान कराया जाए और कोई ऊपरी आहार का सेवन नहीं करवाना है । छह  माह बाद ऊपरी आहार के साथ मां का दूध जारी रखें।