रायबरेली-जमीन क्रय करके नहीं दिया भुगतान , महिला ने कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली-जमीन क्रय करके नहीं दिया भुगतान , महिला ने कोतवाली में दी तहरीर

-:विज्ञापन:-


        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-एक व्यक्ति ने महिला से जमीन खरीद ली , उसे जमीन की पूरी कीमत नहीं अदा की है , महिला पैसे के लिए परेशान है । उसने कोतवाली में तहरीर दी है ।
    मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर ऐहारी का है । गांव की महिला कमला देवी का कहना है कि पड़ोस के गांव जगदीशपुर निवासी एक व्यक्ति ने उसकी भूमि पांच लाख रुपए में खरीदी थी । जिसका आंशिक भुगतान महिला को दिया गया । महिला को एक लाख 75 हजार रुपए अभी मिलना शेष है । महिला का कहना है कि जब वह अपने पैसे मांगने जाती है तो वह व्यक्ति अभद्रता और धमकियां देता है । शनिवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दोनो पक्षों को बुलाया गया है ।