Raibareli-अधूरा कार्य कराने में माहिर है तेरुखा ग्राम प्रधान,बजट का पता ही नही???

Raibareli-अधूरा कार्य कराने में माहिर है तेरुखा ग्राम प्रधान,बजट का पता ही नही???

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

डीपीआरओ ने सचिव को थमाई नोटिस,जताई नाराजगी

रायबरेली- भ्रष्टाचार को समझना हो तो आप डलमऊ ब्लॉक के तेरुखा ग्राम पंचायत में आकर समझ सखते की किस तरह से लाखों के कार्यो में गोल मोल किया गया आखिर डीपीआरओ ने जब जमीनी हकीकत देखी तक मामला सत्य पाया लाखो के कार्य का सिर्फ कागजों पर विकास कराया गया और जमीनी हकीकत धरातल पर वो कार्य अधूरा पाया आपको बता दे कि डीपीआरओ ने 9 मामलों का संज्ञान किया औऱ 9 मामलों को लेकर सचिव को नोटिस थमाई है लाखो का गोल माल करने वाले प्रधान को डीपीआरओ ने थमाई नोटिस, कई कायो में मिला अधूरा कार्य, मॉडल गाँव सिर्फ कागजों में बनाये थे तेरुखा ग्राम प्रधान,सरकार की योजनाओं पर जमकर मनमानी करने में उतारू हो चुके तेरुखा ग्राम प्रधान, लाखो का बजट सिर्फ कागजों तक ही रहा सीमित,डलमऊ ब्लॉक के अंतर्गत तेरुखा ग्राम पंचायत का है पूरा मामला   मॉडल गाँव बनाने में नाकाम साबित हो रहे है तेरुखा ग्राम प्रधान अब देखना यह होगा कि ऐसे ग्राम प्रधान पर अधिकारी कब कार्यवाही करेंगे ये आने वाला समय ही तय करेगा।।