रायबरेली-सामुदायिक शौचालय में युवती के साथ जबरन घुस गया युवक , जाने फिर क्या हुआ ?

रायबरेली-सामुदायिक शौचालय में युवती के साथ जबरन घुस गया युवक , जाने फिर क्या हुआ ?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - सामुदायिक शौचालय में स्नान करने गई युवती के एक युवक जबरन घुस गया । उसने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की । युवती के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े तो युवती आबरू बच पाई । युवती की मां ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
     मामला शनिवार का है । क्षेत्र के गंगा तट के पास रहने वाली एक युवती गंगा घाट में बने सामुदायिक शौचालय में स्नान करने गई थी । तभी वहां मौजूद एक युवक ने युवती के साथ स्नानगृह में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा । उसकी चीख पुकार सुनकर युवती का भाई मौके पर पहुंचा और उसने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की , जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया । इस बीच मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई । उसके बाद युवक दरवाजा तोड़कर बाहर निकला और धमकी देते हुए भाग गया । घटना के बाद कोतवाली पहुंची युवती की मां ने मामले की तहरीर दी । कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है । आरोपित युवक की तलाश जारी है ।