रायबरेली - मनुस्मृति के पन्ने जलाने का मामला: वीडियो वायरल होने से हिंदू समाज में भारी आक्रोश, पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग

रायबरेली - मनुस्मृति के पन्ने जलाने का मामला: वीडियो वायरल होने से हिंदू समाज में भारी आक्रोश, पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- जनपद के डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गढ़वा में 25 दिसंबर को मनुस्मृति के पन्नों को आग लगाकर जलाने और लातों से कुचलने की घटना ने हिंदू समाज में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है। आरोपियों द्वारा इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने से मामला और गंभीर हो गया है। स्थानीय निवासियों ने थाना प्रभारी को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के अनुसार, गढ़वा गांव के निवासी सुरेंद्र कोरी (पिता का नाम अज्ञात), मनीष पाल (पिता का नाम अज्ञात) और अजीत रावत (पिता का नाम अज्ञात) ने क्रिसमस के दिन मनुस्मृति के पन्नों को जलाया और उन्हें पैरों से रौंदा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर तेजी से फैल गया, जिससे हिंदू समुदाय में गुस्सा भड़क उठा। शिकायतकर्ता ने कहा कि यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है और इससे सामाजिक सद्भाव बिगड़ सकता है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि "ग्राम पंचायत गढ़वा" नामक एक सोशल मीडिया ग्रुप (संभवतः व्हाट्सएप या अन्य प्लेटफॉर्म पर) द्वारा लगातार एक विशेष जाति को लक्षित कर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। इस ग्रुप के कारण पहले भी धार्मिक माहौल खराब करने की घटनाएं हो चुकी हैं। शिकायतकर्ता ने ग्रुप के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और ग्रुप को बंद करने की मांग की है।