रायबरेली-राजकीय आईटीआई खोजनपुर में रोजगार मेले का आयोजन,,,,

रायबरेली-राजकीय आईटीआई खोजनपुर में रोजगार मेले का आयोजन,,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-जकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजकीय आईटीआई खोजनपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें रायबरेली की पुखराज हेल्थ केयर एवं धुत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव द्वारा साक्षात्कार लिया गया गया जिसमें क्रमशः पुखराज हेल्थ केयर में  125 प्रशिक्षार्थी उपस्थित हुए जिनमें 40 लोगो को चयनित किया गया जिनको 11000 रुपये मानदेय मिलेगा धूत ट्रांसमिशन में 56 ट्रेनीज उपस्थित हुए जिनमें 50 लोग सफल हुए जिनको 13500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
चयनित लोगो को पवन कुमार मिश्र प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी lमेले को सफल बनाने में कार्यदेशक  श्यामलाल गुप्ता एवं पवन कुमार , अनुदेशक मुबाशिर अली सिद्दीकी, अंकित कुमार मौर्य ,सूरज कुमार, अरविंद कुमार मिश्रा एवं प्रज्ञा युग प्रकाश श्रीमती अर्चना मौर्य आदि लोगों ने योगदान दिया lराजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य पवन कुमार मिश्र
आदि मौजूद रहे।