सभी युवा मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - एस.डी.एम

सभी युवा मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - एस.डी.एम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

आओ मिलकर अभियान चलाएं 
सभी युवा एवं दिव्यांग तथा महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराए। ।

बछरावां रायबरेली-भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली के दिशा निर्देश पर 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
आज विधानसभा बछरावां में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज सभागार में सभी युवा छात्र एवं छात्रा ओ के बीच स्वीप के तहत उप जिलाधिकारी महाराजगंज राजित राम गुप्ता ने कहा कि सभी युवा वर्ग अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें जिससे उन्हें आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि आगामी 25 एवं 26 नवंबर तथा दो एवं 3 दिसंबर 2023 को सभी मतदान केदो पर बीएलओ द्वारा पंजीकरण का काम किया जा रहा है आप सभी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अवसर पर अपना नाम सूची में अवश्य शामिल कराए। 
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलेज के सभी युवा स्वयं तथा अपने-अपने परिवार एवं गांव तथा समुदाय के सभी युवा साथियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए सजग एवं जागरूक बनाएं और राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं l
स्वीप कोऑर्डिनेटर एस.एस पाण्डेय ने कहा कि स्वीप के तहत सभी एनसीसी .एन एस एस स्काउट गाइड की पूरी टीम अपने-अपने माध्यम से तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रत्येक युवा को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। 
कॉलेज स्तर पर युवा छात्र एवं छात्रों के बीच मेहंदी रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।