नए साल की काली रात रूम नंबर 201 में घुसा शैतान, बहनों को पिलाई शराब और मां को.दिल दहला देगी बाप-बेटे की करतूत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, एक शख्स ने नए साल के पहले दिन अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी।
इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या को अंजाम देने वाले अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। अरशद अपने माता-पिता और चार बहनों को लखनऊ घुमाने के लिए लेकर आया था। ये सभी मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं। हालांकि, अरशद के पिता का पता नहीं चल पाया है। अरशद ने पुलिस को बताया कि हत्या की घटना के वक्त उसके पिता भी वहीं थे, जो आत्महत्या करने की बात कहकर होटल से चले गए थे। फिलहाल पुलिस पिता की तलाश कर रही है।
होटल मैनेजर ने दी जानकारी
होटल शरणजीत के पास स्थित होटल के मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि, परिवार ने 30 दिसंबर, 2024 को होटल में चेक इन किया था। आज सुबह पता चला कि, बेटे ने मां और अपनी चार बहनों की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यहां सिर्फ वही लोग आते हैं जो रेलवे स्टेशन से ट्रेन से आते हैं और हम 500-700 रुपये में कमरा दे देते हैं। आरोपी अपने परिवार के साथ जिस कमरे में ठहरा था उसका नंबर 201 हैआरोपी ने बताई हत्या की वजह
आरोपी अरशद ने शुरुआती पूछताछ में अपनी चार बहनों और मां की हत्या की बात कबूल की और बताया कि मोहल्ले के लोग उसके परिवार को परेशान कर रहे थे। उसे डर था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसकी मां और बहन का क्या होगा? इसलिए उसने उनकी हत्या करने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि, अरशद पहले परिवार को अजमेर ले गया और फिर लखनऊ लाकर सभी को एक होटल में ठहराया। रात में उसने सभी को शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दुपट्टे से गला घोंट दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी।
हत्या में पिता ने भी की मदद
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, इस काम में उसके पिता ने मदद की। इसके बाद उसने अपने पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और खुद थाने जाकर घटना की सूचना दी। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हत्या का हथियार ब्लेड और दुपट्टा बरामद कर लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में विस्तार पूछताछ की जा रही है।



