रायबरेली-ऊंचाहार कानपुर रेलखंड की बढ़ेगी ऊंचाई , रेलवे ने शुरू किया काम,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार कानपुर रेलखंड की बढ़ेगी ऊंचाई , रेलवे ने शुरू किया काम,,,,
रायबरेली-ऊंचाहार कानपुर रेलखंड की बढ़ेगी ऊंचाई , रेलवे ने शुरू किया काम,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 
- दो सौ साल पुराने रेलखंड का किया जायेगा दुरुस्तीकरण

ऊंचाहार-रायबरेली-करीब दो सौ साल पुराने ऊंचाहार कानपुर वाया उन्नाव रेलखंड की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी । इस रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद अब इसे नए सिरे से दुरुस्त किया जा रहा है ।
     ऊंचाहार कानपुर रेलमार्ग को करीब 12 इंच ऊंचा किया जा रहा है । इस काम में रेलवे की पूरी यूनिट लगाई गई है , जिसमें चार अत्याधुनिक मसीनें भी शामिल हैं । मंगलवार से यह काम ऊंचाहार से शुरू हुआ है । इसमें करीब तीन दर्जन श्रमिक भी लगे है । 18 वीं शताब्दी में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान बनी यह रेल लाइन काफी पुरानी है । इस रेलखंड के विद्युतीकरण होने के बाद इसमें मालगाड़ियों की संख्या बढ़ गई है । प्रतिदिन दो एक्सप्रेस ट्रेन और दो पैसेंजर ट्रेनों के आवागमन के साथ करीब आधा दर्जन से अधिक मालगाड़ियों का आवागमन होता है ।

रेल लाइन नीचे होने के कारण होती थी दिक्कत 

रेलवे के तकनीकी जानकारों ने बताया कि यह रेल लाइन काफी नीचे थी । अरसे से दुरुस्तीकरण न होने के कारण रेल संचालन में परेशानी होती थी । रेल लाइन के नीचे मिट्टी होने के चलते उसमे गिट्टी डालने और गिट्टी की कुटाई भी ठीक से नहीं हो पाती थी । अब रेल लाइन को करीब 12 इंच ऊपर उठाकर उसके नीचे गिट्टी डालने का काम हो रहा है । जिससे रेल लाइन में मजबूती के साथ साथ रेल फ्रैक्चर की संभावना भी काफी कम हो जायेगी ।

काम में लगाई गई चार मसीने

ऊंचाहार कानपुर रेलखंड को ऊपर उठाने में कुल चार मसीनें लगाई गई है । पहली मसीन रेल लाइन के नीचे से कूड़ा आदि की सफाई करती है । उसके पीछे दूसरी मसीन रेल पटरी को ऊपर उठाने के साथ उसके नीचे गिट्टी डालती है । तीसरी मसीन गिट्टी की कुटाई के साथ सेटिंग करती है  , जबकि सबसे पीछे लगी मसीन सारे कामों की गुणवत्ता परखने के साथ खामी को इंगित करती है । इस प्रकार से सारा काम एक साथ हो रहा है , ताकि रेल संचालन में कोई अवरोध न होने पाए ।