नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सीएम धामी ने किया स्वागत, बोले पीएम मोदी का फैसला देशहित में था

नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सीएम धामी ने किया स्वागत, बोले पीएम मोदी का फैसला देशहित में था

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

उत्तराखंड :नोटबंदी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को सही ठहराते हुए केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है. वहीं नोटबंदी के खिलाफ सभी याचिकाएं खारिज कर दी है. नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाया है. अब इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने भी नोटबंदी के फैसले पर अपनी मुहर लगाकर यह बताने का कार्य किया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी का फैसला देशहित में था.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा की कालेधन को खत्म करने को लेकर किये गये नोटबंदी के फैसले का हर व्यक्ति ने स्वागत किया था लेकिन विपक्ष के पेट में न जाने क्यों दर्द हो रहा था.अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि नोटबंदी से पहले सरकार और आरबीआई के बीच बातचीत हुई थी. इससे विपक्ष का यह आरोप झूठा साबित हुआ है जिसमें वह कह रहा था कि नोटबंदी केन्द्र सरकार का मनमाना फैसला था.
सीएम धामी ने कहा की नोटबंदी जाली करंसी, टेरर फंडिंग, काले धन और कर चोरी जैसी समस्याओं से निपटने की प्लानिंग का हिस्सा और असरदार तरीका था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सीएम धामी ने स्वागत किया है. आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने सोमवार को यह फैसला सुनाया.