Raibareli-देश प्रेम के जज्बे के साथ सानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी

Raibareli-देश प्रेम के जज्बे के साथ सानो शौकत के साथ निकाला गया  जुलूसे मोहम्मदी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

डलमऊ- रायबरेली-  एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में मजहबी झंडा मजहबी जोश, आपसी सद्भाव एवं देश प्रेम के जज्बे के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर सानो शौकत के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए समाज के लोग पूरी मुस्तैदी से लग रहे।
            बृहस्पतिवार को डलमऊ कस्बे के शेखवाड़ा मोहल्ले मे स्थित बदरुल उलूम मदरसे से हाफिज यूसुफ की सरपरस्ती व कस्बे के सभ्रांत नागरिकों की मौजूदगी में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। सिर पर टोपी, बच्चों के गालों पर मोहम्मद लिखा स्टीकर, नीले कलर की सर में बंधी पट्टी, बच्चे, जवान और बुजुर्ग और इस्लामी लिबास, हाथों में नबी का हरा झण्डा कौमी एकता के संदेश लिखे बैनर व राष्ट्रीय ध्वज लिये हर्षोल्लास के साथ नबी की आन-बान और शान में मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। जुलूस में हर तरफ नबी की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद होती रही। जुलूस शेखवाड़ा से शुरू हुआ, नहर पटरी, तहसील मियांटोला, चौहट्टा तथा अपने कदीमी रास्तो से होते हुये वापस अपने मुकाम पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगो ने लंगर ख्वानी किया। जुलूस के दौरान बच्चों और हाफ़िज़ लोगो ने नाथ शरीफ पढ़ने के दौरान हिंदुस्तान की हमपरस्ती की दुआ मांगी, वहीं बीती रात मियाटोला, शेखवाड़ा, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे बच्चो के द्वारा पूरे मोहल्ले और गांव को झालर और लाइटों से सजाए हुऐ थे। जुलूस के दौरान अकरम खान, शोहराब अली, फिरोज आलम, परवेज़ खान, शकील अहमद, तनवीर अंसारी, तौफीक अंसारी,वकाश बाबा, अफज़ल कुरैशी, बिलाल खान, शाहबाज हुसैन,जुल्फेकार हुसैन, आकिब जावेद, जुबेर अख्तर, मोईन अख्तर,मोहम्मद फराज, शहजादे सलमानी,तौसीफ अंसारी, सरवर खान, गयास सलमानी, आजाद अंसारी, नूर आलम, तौहीद सलमानी, मोहम्मद असद, लारेब, साहिल, आसिफ़ अली,  गुड़डू अंसारी इदरीश अंसारी,अजमी खान, अतीक अंसारी, मोहम्मद दानिश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।