रायबरेली-जेई के कारखास नें भारी भरकम्प की अवैध वसूली हुइ राजस्व को हानि,,,,,

रायबरेली-जेई के कारखास नें भारी भरकम्प की अवैध वसूली हुइ राजस्व को हानि,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-माधवपुर मजरे शुकुरुल्लापुर गांव में बिजली उपभोक्ताओं से जेई ने अरखा निवासी राधेश्याम नामक अपने कारखास से भारी भरकम्प रूपयों की अवैध वसूली करवा कर खुले आम राजस्व को हानि पहुंचाई है। इस जेई ने मात्र ऊंचाहार उपखण्ड क्षेत्र से नामी और बेनामी अकूत सम्पत्ति अर्जित की है। 
अधिकारी जांच करने का हवाला देकर मामले में पर्दा डाल रहे हैं। 
         ऊँचाहार उपखण्ड क्षेत्र में क़रीब एक दशक के समय से जेई वर्मा (उपनाम) तैनात है। इस जेई ने मात्र ऊँचाहार उपखण्ड से अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है। इसने ऊँचाहार से लेकर लखनऊ तक में जमीनें खरीदकर अपनी काली कमाई उसमें लगा दी है। आयकर या इडी डिपार्टमेंट इसकी सम्पत्ति की जांच कर ले इसके काले कारनामे सार्वजनिक हो जाएंगे। ऐसी दर्जनों नामी और बेनामी प्रकाश में आ जायेंगी। जानकर बताते हैं कि इसने न सिर्फ माधवपुर मजरे शुकुरुल्लापुर में अवैध वसूली करके ताण्डव मचाया अपितु कई ऐसे गांव हैं जिनसे परमानेंट डिस्कनेस्क्शन के नाम पर भी लाखों की वसूली की है। बताते हैं कि ऊंचाहार एनटीपीसी रोड पर यह जेई एक आलीशान महल बना रहा इसके साथ ही मात्र ऊंचाहार में ही कई जगह इसकी नामी और बेनामी संपत्ति है। कम समय में रूपयों की लालच ने इसे भ्रष्टाचार करने का आदी बना दिया। उपखण्ड के गांव माधवपुर मजरे शुकुरुल्लापुर गरीबों से धोखा देकर बीपीएल कनेक्शन बदलकर अवैध वसूली का मामला बहुचर्चित है। जिसमे विभाग के अधिकारी मामले में रुचि नहीं दिखा रहे हैं अपितु जेई को बचाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। जेई कमाऊ के पूत होने के चलते उच्च अधिकारी भी आशीष देते हैं।
एक्ससीएन धीरेन्द्र सिंह का कहना है जांच कराकर कार्यवाही की  जायेगी।