रायबरेली-गंगा का लगातार बढ़ रहा जलस्तर , अधिकारियों ने तट का लिया जायजा

रायबरेली-गंगा का लगातार बढ़ रहा जलस्तर , अधिकारियों ने तट का लिया जायजा

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - पहाड़ी और मैदानी भागों में हो रही लगातार बरसात के कारण एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है । जिसका जायजा लेने के लिए सोमवार को अधिकारियों ने गोकना गंगा घाट का निरीक्षण किया , और तटीय क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की ।
      इस समय गंगा नदी अपने विकराल रूप में है । लगातार हो रही बरसात के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । जिसे देखते हुए एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी और कोतवाल अनिल कुमार सिंह पूरी टीम के साथ गोकना गंगा घाट पहुंचे । अधिकारियों ने गंगा तट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी से इसमें विस्तृत चर्चा की और बढ़ रहे जलस्तर से गंगा के तटीय क्षेत्रों में संभावित खतरे के बारे में विस्तार से जाना । इस दौरान अधिकारियों ने निर्देश दिया कि गंगा नदी के तटीय गांव के लोग नदी में न जाए । साथ ही मवेशियों को भी नदी की ओर जाने से रोके। साथ अधिकारियों ने तीर्थ पुरोहितों से कहा कि गंगा तट पर आने वाले स्नानार्थियों को गहरे जल में जाने से रोके । इसके बाद अधिकारियों ने आने वाले दिनों में विभिन्न प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल को देखा ।जिस स्थान पर प्रतिमाएं विसर्जित की जाएगी , उसमे गड्ढे की गहराई और व्यवस्था का भी जायजा लिया ।