बीजेपी में कमजोर पड़े शाह! टिकटों में नहीं हो रही पूछ, इस फैसले से सब साफ हो गया
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ गई है. 67 उम्मीदवारों वाली इस सूची में 17 विधायकों और 8 मंत्रियों को दोबारा टिकट दिया गया है. लिस्ट में 8 महिलाओं का नाम भी शामिल हैं.
दिग्गजों को यहां से दिया गया टिकट
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरूक्षेत्र की लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल अभी वह करनाल सीट से विधायक हैं. मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है.
टिकट वितरण में शाह की नहीं चली
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जलवा दिखा है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ना चाहते हुए भी जननायक जनता पार्टी (जजपा) से आए नेताओं को टिकट दिया गया है. देवेन्द्र बबली को जोहाना, रामकुमार गौतम को सफीडौन, पवन कुमार को खारखौडा, संजय काबलाना को बेरी से और पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि जजपा नेताओं से आए नेताओं को टिकट देने की पैरवी खट्टर ने ही की थी.