रायबरेली- तीन दिन बाद चालू हुई एनटीपीसी में खराबी से बंद हुई यूनिट

रायबरेली- तीन दिन बाद चालू हुई एनटीपीसी में खराबी से बंद हुई यूनिट

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या तीन को चालू कर दिया गया है । इस यूनिट ने बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है ।
    ज्ञात हो कि शनिवार की प्रातः यूनिट संख्या तीन को बंद किया गया था । इस यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में शुक्रवार शाम से गैस का रिसाव हो रहा था । रिसाव काफी बढ़ जाने पर प्रबंधन ने इसे बंद करके मरम्मत का निर्णय लिया था । जिसके बाद इसको शनिवार की प्रातः बंद किया गया था । तीन दिन तक चले मरम्मत कार्य के बाद इसे रविवार की रात चालू किया गया और सोमवार की सुबह यह यूनिट अपने भार पर आ गई तथा बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है । यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की ही एक अन्य यूनिट संख्या 5 को वार्षिक मरम्मत के लिए 35 दिनों के लंबे शट डाउन में बंद किया गया है । जिसमें मरम्मत का काम चल रहा है ।