Raibareli-एक बच्चे की विधवा को युवक ने प्रेम जाल में फंसाया

Raibareli-एक बच्चे की विधवा को युवक ने प्रेम जाल में फंसाया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली: रायबरेली में लव जिहाद का मामला आया सामने

एक बच्चे की विधवा को प्रेम जाल में फंसा कर युवक ने बनाया शारीरिक संबंध

अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव

आधार कार्ड के जरिये युवक की खुली पोल

माथुरा जनपद की रहने वाली है पीड़िता

मोबाइल फोन के जरिये आरोपी युवक से हुआ संपर्क

एक वर्ष पूर्व पीड़िता के पति का हो चुका है देहांत


कल्लू यादव बनकर पीड़िता से बात करता था आरोपी मोहम्मद अंसार

धर्म परिवर्तन न करने पर आरोपी वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

न्याय के लिए पीड़िता मासूम बच्चे को लेकर दर दर की खा रही ठोकर

एसपी अभिषेक अग्रवाल से मिलकर पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार


डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर धरावा का रहने वाला है आरोपी