क्या Parineeti Chopra शादी से पहले ही थी प्रेगनेंट, अब किया खुलासा

क्या Parineeti Chopra शादी से पहले ही थी प्रेगनेंट, अब किया खुलासा
क्या Parineeti Chopra शादी से पहले ही थी प्रेगनेंट, अब किया खुलासा

-:विज्ञापन:-

मनोरंजन डेस्क- एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म चमकीला को लेकर सुर्खियों में हैं। परिणीति के फैंस कुछ समय से उनके ढीले-ढाले कपड़े पहनने के चलते उनके प्रेगनेंट होने के कयास लगा रहे थे, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ी है।

परिणीति चोपड़ा के प्रेग्नेंसी के कयास लम्बे समय से लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर परिणिती ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है , जिसमें उन्होनें साफ जाहिर किया है कि वो प्रेग्नेंट नही हैं। एक्ट्रेस ने लिखा था, “काफतान ड्रेस= प्रेगनेंसी, ओवरसाइज शर्ट= प्रेगनेंसी और कॉम्फी इंडियन कुर्ता= प्रेगनेंसी
जब एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर लिखने के बाद भी चर्चा बंद नही हुई तो परिणीति ने मां बनने की खबरों को खारिज करते हुए मजेदार पोस्ट शेयर किया ।एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होनें लिखा “आज मैं सारी फिट ड्रेस पहन रही हूं, क्योंकि जब मैंने काफ्तान ड्रेस ट्राई किया था तो…”। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “बताओ, अब कपड़े भी लोगों की सोच से पहनना पड़ेगा। वहीं एक ने एक्ट्रेस को सजेशन दिया कि उन्हें लोगों को इतना अटेंशन नहीं देना चाहिए।