रायबरेली-शिक्षा के नाम पर प्रलोभन , अभिभावकों को लूटने की तैयारी,,,

रायबरेली-शिक्षा के नाम पर प्रलोभन , अभिभावकों को लूटने की तैयारी,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। कई स्कूल संचालक बच्चों व अभिभावकों को आकर्षित करने के तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बेसिक स्तर के स्कूलों में ऐसी होड़ ज्यादा है। अधिकतर हिंदी मीडियम के स्कूल अपने को इंग्लिश मीडियम  में प्रचारित करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। जिसका सीधा असर बच्चों के भविष्य पर पड़ता है। ऐसा ही एक स्कूल का मामला सामने आया है। जिसके पास 5वीं क्लास की मान्यता है, वह भी हिंदी मीडियम की। लेकिन उक्त स्कूल संचालक ने बोर्ड पर इंग्लिश मीडियम लिखाया हुआ है। जिससे तमाम अभिभावक भ्रमित हो जाते हैं। इसका नाम है पीएसएस पब्लिक स्कूल जो  रोहनिया ब्लॉक के उमरन में स्थित स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज के भवन में संचालित हो रहा है। इसके बोर्ड पर बाकायदा इंग्लिश मीडियम दर्शाया गया है। जब स्कूल हिंदी मीडियम का है। यहां एक और बात उल्लेखनीय है कि नियम कायदे को दरकिनार कर उक्त पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है। जब प्राइमरी सेक्शन को अलग बिल्डिंग में चलाया जाना चाहिए। इस बाबत स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम नारायण सिंह ने बताया कि प्राइमरी स्कूल हिंदी मीडियम का है, जिसका भवन अलग है ,लेकिन उसका रास्ता इंटर कॉलेज की ओर से भी है।  जिनके पास मान्यता हिंदी मीडियम किसी के पास हिंदी  लिए नियमों को ताक पर रख कर प्रचार प्रसार अंग्रेजी माध्यम का किया जा रहा है ।