Raibareli-रेलवे विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से कई भयानक दर्दनाक दुर्घटनाएं से बाल बाल बचे लोग*

Raibareli-रेलवे विभाग  के कर्मचारियों की लापरवाही से कई भयानक दर्दनाक दुर्घटनाएं से बाल बाल बचे लोग*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484 

रायबरेली -मुंशीगंज डलमऊ रोड में अचानक रेलवे फाटक का गेट खराब होने से काफी समय तक  बहुत भयंकर जाम लगा रहा वही पर सरकार विकास के कार्यों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटी रेलवे सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्रों में होने वाले परिवर्तनों के अनुरूप स्वयं को तैयार कर रही है  और वही रेलवे विभाग के  कर्मचारियों की लापरवाही से रेलवे नही है सुरक्षित    रेलवे फाटक का गेट  न खुलने से लोग फाटक का गेट उठा उठा कर जाने लगे जिससे बहुत भयंकर दर्दनाक दुर्घटनाए होने से  बचे लोग और  एंबुलेंस ,  पुलिस 112 नंबर जैसी गाड़ियों को  काफी समय तक जाम में फसी रही।