Viral News : टीचर ने छात्रा को लिखा लव लेटर कहा-”पढ़कर फाड़ देना, किसी को मत दिखाना”

कन्नौज में एक स्कूल के टीचर का दिल अपनी ही छात्र पर आ गया और इश्क में मास्टर जी ने अपनी छात्रा को एक लव लेटर भी लिख डाला. अब यह प्रेम पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. प्रेम पत्र में मास्टर जी ने अपने प्यार का इजहार किया है.और लिखा है कि इस लेटर को पढ़कर वह फाड़ दे.


