सड़क सुरक्षा फोर्स बनाएगा पंजाब, इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सीएम और पंजाब सीएम की उद्योगपतियों से बात

सड़क सुरक्षा फोर्स बनाएगा पंजाब, इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सीएम और पंजाब सीएम की उद्योगपतियों से बात

-:विज्ञापन:-

सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार पंजाब में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने अमृतसर और जालंधर में सरकार-सन्नतकर मिलनी कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों से चर्चा की।

इस दौरान सीएम भगवंत मान ने इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी की। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने उद्योगपतियों को भरोसा दिया कि पंजाब के अंदर इंडस्ट्री के लिए माहौल बेहतर किया जाएगा और समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंन कहा कि हमने चुनाव से पहले जो गारंटी दी थी, उसमें से कई गारंटी पूरी कर चुके हैं। उद्यमियों की व्यक्तिगत समस्याएं दूर कर दी है। इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम और पॉलिसी से संबंधित समस्याएं भी दूर कर रहे हैं। हमारा मकसद पंजाब में निवेश का माहौल ठीक करना है, जो इंडस्ट्री पंजाब से बाहर जा रही थीं, उनको रोकेंगे और पंजाब में ज्यादा से ज्यादा निवेश कराएंगे। पंजाब के उद्योगपति अगर माहौल से खुश हो गए तो वो खुद एक से डेढ़ लाख करोड़ का निवेश करने की क्षमता रखते हैं।

हमने पंजाब का पहला सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किया है- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने गुरुवार को अमृतसर में सरकार-सन्नतकर मिलनी के दौरान उद्योगपतियों के साथ बातचीत की। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमृतसर गुरुओं की पवित्र धरती मानी जाती है। इस पवित्र धरती से गुरुओं के आशीर्वाद से हम लोगों ने पंजाब का पहला स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किया। यह बहुत ही शानदार सरकारी स्कूल हैं। सभी को उस स्कूल देखना चाहिए। स्कूल को देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि सरकारी स्कूल भी ऐसा होता है। मैं चैलेंज करता हूं कि पूरे पंजाब में कोई भी प्राइवेट स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में उस सरकारी स्कूल को मात नहीं दे सकता।

केजरीवाल की गारंटी और कोई पार्टी नहीं दे सकती, हम जो कहते हैं, वो करते हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले पंजाब में इंडस्ट्री और व्यापार को बहुत ज्यादा परेशानियां होती थीं। कभी पंजाब में 882 स्टील इन फाउंड्री इंडस्ट्री होती थीं, उनमें से अब 126 ही बची हैं। हम तरक्की के रस्ते पर जा रहे हैं या उल्टा जा रहे हैं। हमें इसे बदलना है। पहले अगर 882 यूनिट होती थीं और हमारी सरकार में पांच साल के अंदर यह बढ़ाकर 2 हजार यूनिट नहीं हुई तो फिर सरकार बनने का कोई फायदा नहीं है। चुनाव के पहले हमने टाउनहॉल किया था। उसमें कई उद्योगपतियों ने अपनी समस्याएं बताई और सुझाव भी दिए थे। मैं हमेशा कहता हूं कि चुनाव के पहले पार्टियां घोषणा पत्र और संकल्प पत्र जारी करती हैं लेकिन हमने गारंटी देनी शुरू की थी। अब कई सारी पार्टियां ये गारंटी शब्द भी चोरी कर लिया है। लेकिन जो हमारी गारंटी होती है, वो केजरीवाल की गारंटी होती है। केजरीवाल की गारंटी और कोई पार्टी नहीं दे सकती। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। आज हम लोग उद्योगपतियों के बीच में यह कहने के लिए आए हैं कि हमने इंडस्ट्री को लेकर जो भी गारंटी दी थी, उनमें से कई सारे वादे पूरे किए हैं। बल्कि उससे कहीं ज्यादा किया है।

हमारी कोशिश रहेगी कि हर तीन-चार महीने में व्यापारियों के साथ मीटिंग कर बातचीत होती रहे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर स्थानीय उद्योगपतियों को अच्छा माहौल मिल गया तो आप खुद एक लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की क्षमता रखते हैं। पंजाब के अंदर जिन लोगों का इंडस्ट्री और व्यापार में स्टेक है, अगर उनको लगने लगा कि उनका निवेश सुरक्षित है तो ये एक-डेढ लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की क्षमता रखते हैं। इसलिए हमारा मकसद है कि इंडस्ट्री के मौजूदा महौल को ठीक किया जाए।

पहले पंजाब में नीचे से पैसा मुख्यमंत्री और मंत्रियों तक पहुंचता था, अब ये खत्म हो गया है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है। कई क्षेत्र अभी भी होंगे, जहां नीचे के स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा होगा लेकिन पहले नीचे से पैसा चलता था और उपर मंत्रियों और मुख्यमंत्री तक पहुंचता था। अब मंत्री और मुख्यमंत्री या अफसरों तक भ्रष्टाचार नहीं पहुंचता है। नीचे अभी भी भ्रष्टाचार होगा, हम उसे भी ठीक कर रहे हैं। टूरिज्म के क्षेत्र में भी पंजाब में काफी अच्छा काम चल रहा है। पंजाब में पिछले केवल डेढ़ साल के अंदर 2.75 लाख एमएसएमई के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है। दो-तीन साल पहले का डेटा है कि पंजाब में कोई एमएसएमई लगाना नहीं चाहता था और जो एमएसएमई हैं, वो बाहर जा रही थीं।

हम व्यापारियों-उद्योगपतियों को चोर नहीं, बल्कि अपना भाई और पार्टनर मानते हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भी पहले इनकम टैक्स में नौकरी करता था। जितनी सरकारें आईं, सभी सरकारों ने व्यापारियों व उद्योगपतियों को शक की निगाह से देखा। सरकारें सोचती हैं कि ये चोर हैं और उनको लूटने-नोंचने के लिए झपट्टा मारती हैं। लेकिन हम व्यापारियों-उद्योगपतियों को चोर नहीं, अपना भाई और पार्टनर मानते हैं। हम मानते हैं कि उद्योगपतियों के बगैर पंजाब की तरक्की संभव नहीं है। अगर उद्योगपति नहीं हैं तो पंजाब की तरक्की नहीं हो सकती। सभी व्यापारी-उद्योगपति खुश रहें, खूब तरक्की करें और पैसा कमाएं, उसमें से थोड़ा सा सरकार को टैक्स दे दें और हमारे बच्चों को नौकरी दे दें, हम सिर्फ यही चाहते हैं।

अगर लोगों को यकीन हो जाए कि उनके टैक्स से उन्हें ही सुविधाएं मिलेंगी तो लोग टैक्स देने लग जाते हैं- भगवंत मान

वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी यह देखने आए हैं कि उनकी दी गई गारंटी पूरी हो रही है या नहीं। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि वादे तो सब करते हैं, लेकिन पूरे नहीं करते हैं। हम यहां ये बताने आए हैं कि हमने चुनाव के दौरान जो आपसे वादे किए थे, उसमें से क्या-क्या वादे अब तक पूरा कर दिए हैं। हम पंजाब को फ्री बिजली दे रहे हैं। हम बिजली बोर्ड को घाटे में भी नहीं जाने दे रहे हैं। आज पंजाब के 80-85 फीसद घरों में फ्री बिजली मिल रही है। हम वही वादे करते हैं, जो हम पूरी कर सकें। सीएम भगवंत मान ने इंडस्ट्री को लेकर कहा कि हर व्यापारी चाहता है कि जहां लड़ाई-झगड़े और फसाद नहीं होता है और जहां सरकारें इंडस्ट्री का सहयोग करती हों, वो वहां पर अपनी इंडस्ट्री लगाएंगे। जब तक सरकार इंडस्ट्री का सहयोग नहीं करेगी तब तक उद्योगपति उस पर कैसे विश्वास करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री अन्नदाता है। सरकार पर इनके विश्वास से बड़ा इनाम नहीं हो सकता है। उद्योगपति सबसे बाद में विश्वास देता है। उद्योगपति जब सरकारों पर विश्वास करता है, जब वहां भ्रष्टाचार कम हो, कानून-व्यवस्था ठीक हो और सरकार उनको टैक्स दाता समझे, न कि उनको टैक्स चोर समझे। अगर लोगों को इस बात का यकीन हो जाए कि उनके टैक्स के पैसे से उनको सुविधाएं मिलेंगी तो लोग खुद टैक्स देने लग जाते हैं।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने पंजाब में इंडस्ट्री पॉलिसी बनाई है। मेरी अपील है कि व्यापारी इस पॉलिसी का इस्तेमाल करें, अगर उनको कोई दिक्कत आती है तो हम इसको बदल देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य होगा, जो सड़क सुरक्षा फोर्स बनाएगा। पंजाब में हर साल सड़क दुर्घटना में 5200 लोग मरते हैं। अब हर 30 किलोमीटर की दूसरी पर पुलिस की गाड़ी गश्त करती मिलेगी। पुलिस को दुबई पुलिस की तरह टोयटा गाड़ी दी जाएगी, जो घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में सक्षम होंगे।