रायबरेली-कांवड़ यात्रा को लेकर गंगा तट पर अधिकारियों ने देखी व्यवस्था , दिए निर्देश

रायबरेली-कांवड़ यात्रा को लेकर गंगा तट पर अधिकारियों ने देखी व्यवस्था , दिए निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - शुरू हो रहे सावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है । शनिवार को क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए है ।
         शनिवार को गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर पहुंचे  एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ,एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा , एसडीएम  राजेश श्रीवास्तव , सीओ अरुण कुमार नौहार ,प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने चडरई  चौराहा से गोकना घाट को जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया। साथ ही गोकना घाट पर  पहुंचकर तेजी से बढ़ रहे गंगा जी के जलस्तर को देखा । घाट पर पर्यटन विभाग से चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा खोदे गए गढ़ो को अभिलंब मिट्टी डलवाने का निर्देश दिया ।प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई , नाविक , गोताखोर  की व्यवस्था को लेकर  पुरोहितों और नविको के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने आगामी 10 जुलाई को होने वाले पूर्णिमा मेला के साथ 11 जुलाई से सावन मास प्रारंभ होने पर कांवड़ यात्रा को लेकर अनेकों व्यवस्थाओं की मांग जिला अधिकारी से की थी । उसी परिपेक्ष  में एडीएम प्रशासन ने गोकना घाट का दौरा किया। गोकना घाट पर लगने वाले मेले से संबंधित विभिन्न  बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।