Raibareli-साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्र से मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

Raibareli-साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्र से मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राम जी राय
मोबाइल 945 1130 505

छात्र का मोबाइल छीनने वाले बदमाश बुलेट मोटरसाइकिल सवार थे।

घटना को अंजाम देने के बाद सलोन की तरफ भागे बदमाश।



सलोन- घर से कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र से बुलेट मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए भुक्तभोगी ने इसकी सूचना कोतवाली सलोन पुलिस को दी है। कोतवाली क्षेत्र के बे वली निवासी धनी लाल यादव का पुत्र हिमांशु यादव बुधवार को शाम लगभग 4:30 बजे अपने घर से साइकिल से सलोन कोचिंग पढ़ने जा रहा था जैसे ही वह ऊंचाहार मार्ग स्थित गिल कइया पुर गांव के पास पहुंचा था उसी बीच उसके मित्र का फोन आ गया जैसे ही वह फोन से बात करने लगा उसी बीच ऊंचाहार की तरफ से सालोन की तरफ एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार  दो लोग जा रहे थे।  झटके में छात्र का मोबाइल छीनकर सलोन की तरफ भाग गए। भुक्तभोगी छात्र ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी पुलिस जांच में जुटी।