रायबरेली- बाइक चोरी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार ,तीन बाइकें हुइ बरामद,,,,

रायबरेली- बाइक चोरी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार ,तीन बाइकें हुइ  बरामद,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में ऊंचाहार पुलिस ने शानदार सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गयी तीन बाईकों व बाइक के कुछ पार्ट्स को भी पुलिस ने बरामद किया है।
    अरखा बाग के सामने पुलिस ने रविवार की भोर में वाहन चेकिंग के दौरान लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।तलाशी लेने पर इनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ पर पता चला कि इन लोगों ने ऊंचाहार थाना क्षेत्र से कुछ दिन पूर्व बाइक चोरी की थी ।पकड़े गए लोगों में सुनील गौतम निवासी ग्राम शुक्ल का पुरवा, थाना संग्रामगढ़ ,जनपद प्रतापगढ़ और हिमांशु तिवारी निवासी ग्राम तराई बाग मजरे  अरखा थाना ऊंचाहार शामिल है। इन लोगों के पास से तीन बाइकें व बाइक के पार्ट्स भी बरामद किया गया हैं। वहीं बरामद हुई बाइकें कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी ।कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि यह लोग विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करके उसे बेंच देते थे। इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके उन्हें जेल भेजा गया है।