रायबरेली-ऊंचाहार की ग्राम सभा सरायें परसू में मनरेगा योजना में बड़ी धाधली ?

रायबरेली-ऊंचाहार की ग्राम सभा सरायें परसू में मनरेगा योजना में बड़ी धाधली ?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार, रायबरेली- सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना को स्थानीय जिम्मेदार धरातल पर धूल चटा रहा हैं। 24 दिन चले मनरेगा कार्य में कागजों पर तो तालाब की सफाई हो गई लेकिन मौके की तस्वीर भयावह हैं। तालाब की सूरत नहीं बदली है। 
         क्षेत्र के सरायें परसू गांव में  दिनों 23 दिन से मनरेगा योजना के तहत तालाब की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए 24 दिनों का मस्टररोल स्वीकृत है। शुक्रवार को यह 24 दिन पूर्ण होने के बाद भी तालाब की कुछ खासा सूरत नहीं बदली है। इसकी निगरानी करने के लिए लगे जिम्मेदार मेट भी नदारद रहीं। शनिवार को इस मामले में ड्यूटी के समय मजदूरों का आराम करते और मोबाइल पर बात करते वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो एक दिन पुराना समय चार बजे का बताया जा रहा है। वीडियो में मजदूरों आराम करने और जिम्मेदारों की लापरवाही के साथ ही 24 दिन का कथित कार्य साफ तौर पर देखा जा सकता है। वायरल वीडियो खुलेआम सरकारी धन की बर्बादी का प्रत्यक्ष प्रमाण है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र का लोग सरकारी धन की बर्बादी पर नाराजगी जता रहे हैं। 
इस सम्बन्ध में बीडीओ सुनील कुमार सिंह से फोन पर बात किया गया तो कुछ भी बताने से बचते हुए फोन काट दिया।