Raibareli-क्या अनपढ़ गुरुजी बदलेंगे देश की तस्वीर

Raibareli-क्या अनपढ़ गुरुजी बदलेंगे देश की तस्वीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-सरकारी नीति में सबसे महत्वकांक्षी योजना शिक्षा  है, सरकार इसे देश हित से जोड़कर खूब रुपये खर्च करती है...लेकिन रिटर्न में क्या मिलता है...ये शायद आप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। रायबरेली जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति राम भरोसे है, राम भरोसे हो भी क्यो न जब गुरु जी ही अनपढ़ जो ठहरे जी हां ये हम नही बल्कि ये जो तस्वीरे सामने आई उससे आप भी कहेंगे अनपढ़ गुरुजी, जब गुरु जी अनपढ़ तो उनके शिष्य यानी छात्र का ज्ञान क्या होगा, आप खुद समझ सकते हैं। आइये आपको रायबरेली जिले के संताव ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर का रियल्टी चेक दिखाते है  शिक्षको व छात्रों के ज्ञान का पैमाना स्पेशल रिपोर्ट आपको हम वीवीआईपी जिला कहा जाने वाला रायबरेली के शिक्षा विभाग की हकीकत दिखलाते है, किस तरह सरकारी वेतन भोगी शिक्षक विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा देते है, क्योकि उन शिक्षको का जनरल नॉलेज इतना कमजोर है कि वह छात्रों को क्या शिक्षा देंगे, न तो शिक्षको को देश के प्रधानमंत्री का नाम पता न शिक्षा मंत्री और न ही जिला अधिकारी के साथ साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक का नाम पता है, हद तो  तब हो गई जब इंग्लिश की टीचर को जनवरी फरवरी तक इंग्लिश में लिखना नही आता तो आप सहज समझ सकते है कि ये ऐसे अनपढ़ टीचर छात्रों को क्या शिक्षा देंगे, आइए आपको एक एक कर अभी शिक्षको का ज्ञान दिखलाते है, आप भी देखिए जब गुरुजी इतने काबिल होंगे तो उनके शिष्य यानी छात्र के ज्ञान का पैमाना क्या होगा वह भी आप देखिए और सुनिए साथ ही साथ विचार कीजिये सुना आपने ये हैं देश के भविष्य और इन्हें ज्ञान देने वाले इनके टीचर। जब ज्ञान ही गलत परोसा जायेगा, तो देश के होनहार भविष्य बेड़ा तो गर्क करेंगे ही। क्यों सिर पकड़ लिया न आपने? 
 ऐसे गुरु हैं जिनका ज्ञान समझेंगे तो भंवसागर में गोते लगाने लगेंगे। शिक्षा के इस रियलिटी चेक ने हमारी शिक्षा प्रणाली की पोल खोल कर रख दी है.. ऐसे में ये सरकारी स्लोगन कि 'पढेगा इंडिया, तभी बढ़ेगा इंडिया' शायद दिखावा भर रह गया है