Raibareli-घूसखोर दरोगा राम प्रेम कनोजिया का पैसा मांगते हुए ऑडियो हुआ वायरल

Raibareli-घूसखोर दरोगा राम प्रेम कनोजिया का पैसा मांगते हुए ऑडियो हुआ वायरल
Raibareli-घूसखोर दरोगा राम प्रेम कनोजिया का पैसा मांगते हुए ऑडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली_ चार्ज शीट लगवाने के नाम पर शिवगढ़ थाने में तैनात घूसखोर दरोगा  का ऑडियो हुआ वायरल

घूसखोर दरोगा ने महिला से चार्जसीट लगाने के एवज में लिए 5000 रुपये

पैसे कम पड़ने के कारण महिला से मांगे गिर 3000 रुपये।

वायरल ऑडियो में दरोगा ने पीड़िता मनीषा से कुबूलनामा करते हुए सुनाई दे रहे है।

घूसखोर दरोगा राम प्रेम कनोजिया का पैसा मांगते हुए ऑडियो हुआ वायरल। 

वायरल ऑडियो से पुलिस विभाग में मचा हड़ कंप। 

वायरल ऑडियो में घूस खोर दरोगा ने महिला से कहा आपसे मांगे हैं कम पैसे नहीं तो लेता हूं 25 से 30000 हजार रुपये

शिवगढ़ थाना में तैनात है घूसखोर दरोगा राम प्रेम कनौजिया।

पीड़िता को गांव के प्रधान समेत उनके परिवार ने जमकर पीटा था

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर मुजरे ऊचौरी की रहने वाली है पीड़िता

हालांकि R.Express News इस ऑडियो की पुष्टि नही करता है