रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना में एक प्राइवेट कंपनी ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान,,,,,,,,

रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना में एक प्राइवेट कंपनी ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान,,,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार- रायबरेली-आजादी के 74 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां देश भर में ध्वजारोहण कर झंडे का सम्मान  किया जाता है। वही एक बड़ी कंपनी  एनटीपीसी परियोजना में संचालित प्राइवेट कंपनी ज़ीई पावर इंडिया लिमिटेड कंपनी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान पाया गया। 
    बता दे कि एनटीपीसी में संचालित कंपनी पावर इंडिया लिमिटेड के स्टोर यार्ड में मोबिल व ग्रीस में लिपटे तिरंगे को बिना किसी स्तंभ के फहराया गया है। यही नहीं बल्कि झंडे के आस पास काफी गंदगी भी देखने को मिली है । अब इतने बड़ी एनटीपीसी परियोजना के अंदर संचालित कंपनी में को शायद राष्ट्रीय तिरंगे के नियमों के बारे में पता ही नही है जब तिरंगा ध्वज संहिता के अनुसार तिरंगा कटा फटा व गंदे तिरंगे का नही फहराना चाहिए। वही इस बारे में जनसंपर्क अधिकारी को फोन लगाया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हो सका।
अब सवाल यह यह भी उठता है की NTPC इस कम्पनी पर कोई कार्रवाई करती है यह,,,,,,?