रायबरेली:आखिर कब बनेंगा अन्डर पास,मामला हाईवे स्थित रेलवे गेट संख्या 44 ए का।

रायबरेली:आखिर कब बनेंगा अन्डर पास,मामला हाईवे स्थित रेलवे गेट संख्या 44 ए का।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी



ऊंचाहार। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे स्थित रेलवे गेट संख्या 44 ए को ओवरब्रिज बनने के बाद स्थायी रूप से रेलवे ने बंद कर दिया है। जिससे लोगों को यातायात में भारी परेशानी हो रही है। इस बाबत लोगों ने कई बार डीएम समेत रेलवे विभाग के सीनियर अफसरों को शिकायती पत्र देकर गेट को चालू कराने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।नगर के ऊँचाहार-रेल खण्ड पर प्रयागराज-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रेलवे क्रासिंग गेट सं 44 ए पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। जिसके पश्चात रेलवे गेट सं 44 ए को पूर्णत बन्द कर दिया गया। जिसके चलते ऊंचाहार कस्बा दो भाग में विभक्त हो गया है। रेलवे गेट बंद होने से नगर के कई मोहल्लों व ग्रामीण इलाकों के हजारों लोगों का ऊंचाहार नगर आना जाना लगा रहता है। गेट बंद होने से कठिनाई उत्पन्न हो गई है। खासतौर पर कस्बा स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतें आ रहीं हैं। नगर के पूर्व व उत्तर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के बच्चों को स्कूल, कालेज आने में थाना रोड की क्रासिंग के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सुबह के समय ट्रेनों के आवागमन में गेट बंद होने से बच्चों को स्कूल पहुंचने में विलंब हो जाता है। नगर में हरनारायण इंटर कॉलेज, कौशल्या बालिका इंटर कालेज व डॉ. अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज के अलावा प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल समेत मांटेसरी स्कूल हैं। जिससे क्षेत्रों से हजारों बच्चों का रोजाना आना जाना रहता है।